आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “मिशन कर्मयोगी” के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों की क्षमता निर्माण (Capacity Building) एवं डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के ICT Cell द्वारा आयोजित की गई।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. भूपेश चन्द्र पंत उपस्थित रहे। उन्होंने PPT प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिशन कर्मयोगी परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। अपने व्याख्यान में उन्होंने ‘स्वयं (SWAYAM) पोर्टल’ की उपयोगिता, पंजीकरण प्रक्रिया, उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रमों तथा सरकारी कर्मचारियों के सतत व्यावसायिक विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह मिशन कर्मचारियों को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप दक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल लर्निंग और कौशल उन्नयन आज के समय की आवश्यकता है और ऐसे कार्यक्रम न केवल सरकारी सेवकों बल्कि शिक्षण संस्थानों के लिए भी अत्यंत उपयोगी हैं।
कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में चर्चा के माध्यम से प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
इस अवसर पर डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ निशि दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह एवं श्री जीतेन्द्र पंवार उपस्थित रहे।


Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
