राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 11 स्वयंसेवकों ने युवा आपदा मित्र योजना के तहत् सात दिवसीय शिविर में प्रतिभागिता हेतु एस डी आर एफ जॉलीग्रांट देहरादून के लिए 16 जनवरी 2026 की प्रात:महाविद्यालय के प्राचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में चिन्यालीसौड़ से देहरादून हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के वैनर तले प्रस्थान किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मंजू पांडे ने कहा कि यह शिविर बच्चों के लिए देश सेवा व आपदा राहत बचाव के गुर सीखने का ही नहीं अपितु सामुदायिक रूप से रहन-सहन की कला सीखना तथा विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहरों को जानने का भी एक अवसर है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों को शिविर हेतु शुभ आशीर्वाद के साथ विदा किया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
