गजा थौल मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत के द्योतक हैं, पौराणिक परम्पराओं को आगे बढाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर है, क्षेत्र का विकास भवनों से नहीं वल्कि प्रतिभावों से देखा जाता है।
उक्त बात कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले मे बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने अपने सम्बोधन मे कही, कहा कि चाका, पालकोट पट्टी का यह मेला भविष्य में जिला पंचायत से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा,मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण का मेला समिति अध्यक्ष प्रमुख फकोट दीक्षा राणा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, मुख्य अतिथि इशिता सजवाण , प्रमुख दीक्षा राणा, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, शीशपाल सिंह सजवाण, जोत सिंह असवाल ने शहीद भाग सिंह रावत के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, चाका बाजार से पंडाल स्थल तक ढोल दमाऊ के साथ अतिथियों को लाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इशिता सजवाण व अध्यक्ष दीक्षा राणा, कुंवर सिंह चौहान, शीशपाल सिंह सजवाण, जोत सिंह असवाल,ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया, मेला समिति के सदस्यों गिरीश बंठवाण, राजेश रावत, जीत राम उनियाल, शेर सिंह पयाल, मुनेन्द्र उनियाल, दिनेश उनियाल, मकान सिंह चौहान, जगत सिंह असवाल, श्रीमती मंगेश उनियाल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया,जोत सिंह असवाल ने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्य अतिथि को अवगत कराने के साथ ही अभिनंदन किया, मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् व मोमेंटों भेंट किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक विवेक नौटियाल व गायिका मीना राणा द्वारा प्रस्तुत गीतों पर दर्शक खूम झूम उठे, ओठूवा बेलन,मेरी रश्मि रुमाल, द्यो लागी ऊंचा कैलाशा,सहित कई अन्य गढवाली गीतों पर दर्शक तालियां बजाते रहे।
कार्यक्रम में राजेन्द्र भंडारी पूर्व प्रमुख फकोट, कुंवर सिंह चौहान अध्यक्ष नगर पंचायत गजा, प्रमुख दीक्षा राणा, मकान सिंह चौहान, दिनेश उनियाल,जोत सिंह असवाल, ने भी विचार व्यक्त किए, मेला पंडाल स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाल खाली दिखाई देने पर वक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की, समाज कल्याण विभाग पहले दिन से ही नहीं है, व्यापार सभा चाका द्वारा भी मांग पत्र सौंपा गया,
इस अवसर पर प्रधान धन सिंह सजवाण, दिनेश विजल्वाण, श्रीमती मंगेश उनियाल, मंजू रावत, रजनी देवी, कांता रावत, मोना देवी, अमिता, सुरेंद्र असवाल, विनोद विजल्वाण, सदस्य क्षेत्र पंचायत लक्ष्मी देवी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख ईश्वरी विजल्वाण, सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ राणा, राजेश गैरोला, चंदन सिंह पयाल, अमित असवाल,क्रीड़ा समिति के शूरबीर सिंह गुसांई तहसीलदार गजा विनोद तिवारी, राजस्व उप निरीक्षक नरेंद्र राणा सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे,

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
