आज दिनांक 14 -1- 2026 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ के स्मार्ट कक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा जी की अध्यक्षता में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ के तहत युवा जन जागरण कार्यक्रम को आयोजित किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा जी ने ‘रोबस्ट वर्ल्ड’ की उपयोगिता एवं जन जागरण के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षण करने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया आपने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें जन – जागरण के माध्यम से समाज में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इसी क्रम में महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र के प्राध्यापक डॉ सौरभ सिंह ने ‘ रोबस्ट वर्ल्ड ‘ के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया कि कैसे हम जन – जागरण के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं तथा कैसे हम पर्यावरण संरक्षित रख सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ के महाविद्यालय के नोडल डॉ० धनेंद्र कुमार पंवार ने किया , इन्होंने विस्तार पूर्वक ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘के बारे में जानकारी दी। ‘ रोबस्ट वर्ल्ड’ का अर्थ मजबूत दुनिया होता है , यह एक युवा संचालित गैर लाभकारी सामाजिक सेवा संगठन है जो कि समाज के उत्थान पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता कार्यक्रम एवं सशक्तिकरण पहल के लिए कार्यरत है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० रजनी बाला , डॉ० गणेश चंद्र , डॉ० तनुजा रावत, डॉ० मुकेश शाह , डॉ०सुनीता चौहान, डॉ० सौरभ सिंह , डॉ० दीपक कुमार , डॉ०धनेंद्र कुमार पंवार , डॉ धर्मेंद्र सिंह , डॉ०सरिता, योग शिक्षक श्री देवराज एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री महेश, श्री विजयेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
