धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में लोहड़ी का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

आज धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में धनौरी परिवार के तत्वावधान में लोहड़ी का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही हर्ष, उल्लास एवं पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया, जिसमें कॉलेज के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ लोहड़ी की पावन अग्नि प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर तिल, गुड़, रेवड़ी एवं मूंगफली अग्नि में अर्पित की गई। “सुंदर मुंदरिये हो” जैसे पारंपरिक लोकगीतों से पूरा वातावरण सांस्कृतिक रंग में रंग गया। लोहड़ी पर्व नई फसल, परिश्रम, खुशहाली तथा आपसी भाईचारे का प्रतीक है, जो हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दर्शाता है।

इस अवसर पर कॉलेज के सम्मानित शिक्षकों ने लोहड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने का संदेश दिया।

विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया। पूरा कॉलेज परिसर आनंद, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण दिखाई दिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर माननीय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) विजय कुमार ने धनौरी परिवार, सभी शिक्षक साथियों एवं विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं। साथ ही उन्होंने सभी को लोहड़ी पर्व की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

समग्र रूप से यह लोहड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रहा, जिसने धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के सांस्कृतिक वातावरण को और अधिक सुदृढ़ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *