दिनांक 07/01/2026, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव के किसान राजेंद्र जी और समाज सेवी विनोद जी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेंद्र जी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके बाद स्वागत गीत स्वयंसेवियों बहनों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कैंप कमांडर सन्नी मिश्रा ने 7 दिन तक की गई गतिविधियों का उल्लेख किया। इसके अलावा, एनएसएस स्वयंसेवियों बहनों ने एक लोक नृत्य प्रस्तुत किया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इस विशेष शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज सेवा और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना था। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान अप कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र चौहान,तिग्मांशु बडोनी ,नरेश और रुद्राक्षी जी आदि उपस्थित रहे।


Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
