राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर 24 दिसंबर को हरिद्वार जनपद में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होटल मारवाड़ी निवास हरिद्वार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के हरिद्वार (उत्तराखंड) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर संगठन राष्ट्रीय सचिव सुनील दौराईया (मध्य प्रदेश से) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव बालियान, कोषाध्यक्ष आकाश भारद्वाज, सत्येंद्र रौतेला, अनिल भारतीय, संतोष शर्मा, वैशाली शर्मा, रामस्वरूप रतूड़ी सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनु शिवपुरी ने व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों से अपील की कि यात्रियों एवं उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद, स्वच्छ एवं अच्छे स्तर का भोजन तथा प्रसाद उपलब्ध कराया जाना चाहिये, ताकि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु यहां से सुखद और स्नेहपूर्ण स्मृतियां वापस लेकर जाये ।
जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में उपभोक्ता है और कई बार ठगी का शिकार भी होता है। ऐसे में उपभोक्ताओं का दायित्व है कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और आवश्यकता पड़ने पर दुकानदार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराएं।
कोषाध्यक्ष आकाश भारद्वाज ने कहा कि दुकानदार भी अन्य स्थानों से सामान खरीदकर ग्राहकों को बेचता है, ऐसे में यदि वह खराब या घटिया सामान बेचेगा तो उसकी छवि खराब होगी। इसलिए व्यापारियों का जागरूक होना भी उतना ही आवश्यक है।
अनिल भारतीय ने कहा कि देशहित में ही उपभोक्ता और व्यापार के बीच संतुलन होना चाहिए तथा उन्होंने कुछ टैक्स प्राणिलियों को देश के लिए हानिकारक बताते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की। वहीं रामस्वरूप रतूड़ी ने कहा कि बाजार में अच्छे सामान की उपलब्धता का एकमात्र रास्ता उपभोक्ताओं की जागरूकता है।
मोती बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश खुराना ने कहा कि व्यापार मंडल यात्रियों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और व्यापारियों का निजी दायित्व है कि वे बाजार में गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध कराएं।
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुनील दौराईया एवं प्रभा दौराईया (बीआईएस सदस्य), साहित्यकार अभिनंदन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी अंकुर पालीवाल सहित बादल अरोड़ा, सृष्टि अरोड़ा एवं रवि त्रिवेदी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
बादल अरोड़ा ने कहा कि उपभोक्ता की सतर्कता तभी सार्थक है, जब वह खराब वस्तु मिलने पर उसकी शिकायत अवश्य दर्ज कराए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों रामस्वरूप रतूड़ी,भूषण कुकरेती,राहुल वर्मा,संजय भारद्वाज,ललित जोशी,मधु शर्मा,शेखर जोशी,मुकेश शुक्ला,गौतम
ने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *