आज दिनांक 16.12.2025 को राजकीय महाविद्यालय थत्युड टिहरी गढ़वाल की शिक्षक अभिभावकों संघ की एक महत्व पूर्ण बैठक प्रचार्य कक्ष मे प्रभारी डॉ संदीप कश्यप संयोजन मे आयोजित की गयी।
बैठक मे प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर विजेन्द्र लिंगवाल ज़ी के. निर्देशन मे वर्ष 2025 -26 के लिए नई कार्यकारिणी का. गठन किया तथा अभिभावकों के समक्ष महाविद्यालय मे. उपलब्ध संसाधनों से परिचय करवाते हुए वर्तमान मे छात्रों के लिए आवश्यक सांसधनों को जन प्रतिनिधियों के माध्यम से उपलब्ध करवाने पर चर्चा की गयी।
बैठक मे. नई कार्यकारिणी मे श्री सज्जन रावत जी को अध्यक्ष श्री सूरज बिष्ट को उपाध्यक्ष डॉ संदीप कश्यप को सचिव श्री जयपाल सिंह पंवार को कोषाध्यक्ष और कार्यारणी सदस्य के श्री सुभाष, बलदेव सिंह गब्बू भटिया लाखी राम सुनील पंवार को सर्वसम्मति चुना गया।
बैठक मे प्राचर्या द्वारा अभिभावकों से छात्रों की उपस्थिति, आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा पुस्तकालय मे उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकों,कम्प्यूटर लेब के बारे मे जानकारी प्रदान की।
उन्होंने अभिभावकों से कहा की वे टैक्सी यूनियन के संघ छात्रों के लिए थत्यूड़ से महाविद्यालय तक सस्ती दरो पर टैक्सी चलाने की मांग करें जिससे छात्र नियमित महाविद्यालय आ सके बैठक मे डॉ रविचंद्रा डॉ भारती नौटियाल डॉ संगीता कैंतुरा डॉ नीलम प्रहरी डॉ बिट्टू सिंह छात्र संघ अध्यक्ष धीरज सिंह उपस्थित रहे l

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
