देहरादून की वसुप्रिया भारतीय वायुसेना में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर

Spread the love

उत्तराखण्ड की प्रतिमा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चमकी है। हरबर्टपुर (विकास नगर) जनपद देहरादून निवासी कुमारी वसुप्रिया, सुपुत्री डॉ मुकेश कुमार, का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। भारतीय वायुसेना द्वारा घोषित आधिकारिक चयन सूची में नाम अंकित होने के साथ ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

वसुप्रिया की प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जनपद से हुई। इसके बाद उन्होंने सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विकासनगर (CBSE) से कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से बीएससी (ऑनर्स) वनस्पति विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम श्रेणी प्राप्त की। उच्च शिक्षा के क्रम में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पर्यावरणीय विज्ञान में प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर उपाधि ग्रहण की तथा यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की।

देश सेवा का भाव उन्हें अपने पिता डॉ. मुकेश कुमार से मिला है, जो गुरुकुल परंपरा में शिक्षित संस्कृत के विद्वान है तथा वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग (टिहरी गढ़वाल) में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं। वसुप्रिया की माता श्रीमती सुमन रानी गृहणी है और उनका छोटा भाई दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत है।

अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वसुप्रिया ने कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, गुरुजनों और सतत परिश्रम की देन है। वसुप्रिया का चयन ना केवल उनके परिवार, अपितु विद्यालय, महाविद्यालय और प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है। स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने उनकी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

वसुप्रिया की यह उपलब्धि उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और सिद्ध करती है कि सतत परिश्रम, लगन, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *