धनौरी पी.जी. कॉलेज में आज आंतरिक व्याख्यान कार्यक्रम (Faculty Development Program) का सफल आयोजन किया गया। यह व्याख्यान Faculty Development Program के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
इस व्याख्यान का विषय था— “Relativity and Rhythm: Understanding Time from Einstein to Narada.”
यह विषय समय की वैज्ञानिक, दार्शनिक और सांस्कृतिक परतों को एक साथ जोड़ते हुए एक विशिष्ट एवं ज्ञानवर्धक शैक्षणिक अनुभव प्रदान करता है।
कार्यक्रम की वक्ता थीं श्रीमती मोनिका मित्तल, सहायक प्राध्यापक, भौतिक विज्ञान विभाग, धनौरी पी.जी. कॉलेज। उन्होंने अपने व्याख्यान में आइंस्टाइन की सापेक्षता सिद्धांत से लेकर नारद के काल-दर्शन तक समय की बहुआयामी अवधारणा को अत्यंत सरल, तार्किक और रोचक शैली में प्रस्तुत किया।
उनकी प्रस्तुति ने समय की वैज्ञानिक धड़कन और भारतीय ज्ञान परंपरा की लय—दोनों को नए दृष्टिकोण से समझने का अवसर प्रदान किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. निधि तथा डॉ. शौर्यादितीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों सदस्यों ने शैक्षणिक वातावरण को व्यवस्थित व सुचारु बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोनिका रानी द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सहज, गरिमामय और प्रभावी ढंग से संपन्न कराया।
व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थियों ने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर वक्ता द्वारा वैज्ञानिक तथा दार्शनिक दोनों दृष्टियों से विस्तारपूर्वक दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों में शोध-चिंतन, तार्किकता और बौद्धिक गहराई को विकसित करते हैं।
उन्होंने वक्ता, संचालनकर्ता एवं आयोजन टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई प्रदान की। अंत में औपचारिक आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
