सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली गई इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी श्री लोकेंद्र अग्रवाल जी ने सभी स्वयंसेवियों को बताया कि विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना , और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन का निरीक्षण करते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक कुमार धीमान ने बताया कि अपने पहले दो वर्षों में, विश्व एड्स दिवस का विषय बच्चों और युवाओं पर केंद्रित था। हालाँकि उस समय इस विषय के चयन की कुछ लोगों द्वारा इस तथ्य की अनदेखी करने के लिए आलोचना की गई थी कि सभी उम्र के लोग एचआईवी से संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन इस विषय ने इस बीमारी से जुड़े कलंक को कुछ हद तक कम करने और इस समस्या को एक पारिवारिक बीमारी के रूप में मान्यता दिलाने में मदद की। साथ ही सभी स्वयंसेवियों ने रैली के माध्यम से आमजन को एड्स के खतरों के बारे में जागरूक किया।


Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
