धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या डॉ.अलका सैनी ने की।
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “Overcoming Disruption and Transforming the AIDS Response” है, जिसका उद्देश्य बाधाओं को पार कर एड्स उन्मूलन के लिए एक सशक्त, नवीन और परिवर्तनकारी दृष्टिकोण अपनाना है। छात्रों ने इस थीम को अत्यंत रचनात्मकता के साथ अपने पोस्टरों में दर्शाया, जिनमें जागरूकता, रोकथाम, उपचार और सामाजिक सहयोग के संदेश शामिल थे।
कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अलका सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता समाज की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जानकारी, सुरक्षित व्यवहार और जागरुक दृष्टिकोण अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. राखी बालियान, डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. प्रियंका मलिक, डॉ. रवि शेखर तथा डॉ. नीतू रानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को एड्स के संबंध में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने, मिथकों को दूर करने तथा जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रभावशाली पोस्टर प्रस्तुत किए, जिनमें एड्स के कारण, लक्षण, बचाव, उपचार की उपलब्धियाँ, एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी का महत्व तथा थीम के अनुरूप एड्स प्रतिक्रिया को सशक्त बनाने के संदेश प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए गए।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
