जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में सड़क सुरक्षा पर नवोदय के छात्रों की बड़ी पहल, रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
पौखाल (टिहरी गढ़वाल), 29 नवंबर: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत “हेलमेट पहनो – जीवन बचाओ” शपथ कार्यक्रम और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र- छात्राओं एवं समुदाय को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय ने की। उन्होंने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान युवाओं में सुरक्षित परिवहन की आदत विकसित करने का प्रभावी कदम है।
शपथ ग्रहण के पश्चात विद्यालय के सभी सदनों के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्रों एवं शिक्षकों ने “हेलमेट पहनो–जीवन बचाओ”, “सुरक्षित चलें–सुरक्षित पहुँचें” जैसे नारे लगाकर स्थानीय लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
ऐसे अभियान युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
