आज दिनांक 26-11-2025 को राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल में ‘संविधान दिवस’ बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० गौरी सेवक के दिशानिर्देश में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया गया।
तत्पश्चात चीफ प्रॉक्टर डा० शेफाली शुक्ला द्वारा ‘वंदे मातरम’ गीत के ऐतिहासिक महत्व से संबंधित व्याख्यान दिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० गौरी सेवक ने संविधान की प्रस्तावना सहित भारत के संविधान के महत्वपूर्ण पक्षों से संबंधित व्याख्यान द्वारा सभी का ज्ञानवर्धन किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ तथा एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘नशे के दुष्प्रभाव’ तथा ‘तनाव मुक्ति हेतु मेडिटेशन का महत्व’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिस हेतु ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय, चिन्यालीसौड़ से आई विशेष विशेषज्ञ टीम के अंतर्गत उनियाल भाईजी, विनोद भाईजी तथा मानु भाईजी ने व्याख्यान दिया तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा संबंधित विषय को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डा० राकेश नौटियाल, डा० बीना रानी, श्रीमती नीना शर्मा तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
