महाविद्यालय पोखरी क्वाली मे यूथ संसद का आयोजन

Spread the love

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महावि‌द्यालय पोखरी प‌ट्टी क्वीली टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 19 , नवम्बर 2025 को राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश के क्रम में यूथ संसद का आयोजन किया। यूथ संसद आयोजित करवाने का उ‌द्देश्य छात्र संसदीय परंपराओं को सीखे व समझें।

इसमें छात्र-छात्राओं ने संसद सदस्यों का अभिनय व मंचन किया। लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका पूनम नौटियाल, प्रधानमत्री पूजा अस्वाल, गृह मंत्री सावत्री, शिक्षा मंत्री जसमिन, स्वास्थ्य मंत्री अनीसा, महिला एवं बाल विकास मंत्री मनीषा, मार्शल चांदनी और विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका मिनाक्षी, , मंजू, प्रीति, कोमल ने विपक्ष की भूमिका अदा की।

संसद में बहस के मुद्दे उतराखंड राज्य की समस्याएं रही जैसे पलायन, स्वास्थ्य सुविधाए, शिक्षा, सड़क एवं आपदा प्रबंधन, पेपर लीक, साथ ही महिला आरक्षण एवं सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी सदन में चर्चा की गई।

इस अवसर पर महावि‌द्यालय प्राचार्य डॉ शशिबाला वर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महावि‌द्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रो में आत्मविश्वास के साथ-साथ ससदीय शासन सम्बन्धी विषय की गहन जानकारी प्राप्त होती

कार्यक्रम संयोजक डॉ मुकेश सेमवाल ने कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं कोराष्ट्र हित एवं संसदीय कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त होती है।

इस अवसर पर डॉ डी पी सिंह, डॉ गणेश भगवात, श्रीमती सरीता सैनी, डॉ नीमा भेतवाल, डॉ वंदना सेमवाल, योग प्रशिक्षक श्री अजय तिवारी,अंकित सैनी, श्रीमती रेखा नेगी, मुकेश रतूड़ी, श्रीमती सुनीता अस्वाल ,नरेश, दिवाना, मूर्ति एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *