महाविद्यालय बलुवाकोट में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की पांचवी वर्षगांठ के अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, और नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण, समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा के दिशा निर्देशन में और डॉ पवन कुमार शाह के संयोजन में और डॉ संदीप कुमार संचालन मे डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता मे किया गया।

नशा मुक्त उत्तराखंड विषय पर निबंध प्रतियोगिता में देवेंद्र कुमार, प्रेरणा दुखताल, स्नेहा दरियाल, मनीषा ,कुमारी दीपिका रौतेला , कु जानकी भट्ट, कुमारी सुधा धामी हिमांशु भट्ट प्रियांशु मेहता रघुवीर तितियाल प्रगति हयांकी सुमित कुमार, कंचन छेत्री, रीति भट्ट विपुल नगलियाल आदि ने प्रतिभाग किया ।

बीए प्रथम वर्ष के देवेंद्र कुमार के निबंध को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ कु प्रेरणा दुखताल के निबंध को द्वितीय स्थान और कुमारी दीपशिखा के निबंध को तृतीय स्थान प्राप्त हुए स्लोगन प्रतियोगिता में प्रेरणा के स्लोगन “नशे की लत एक बीमारी है इससे दूर रहना समझदारी है” को प्रथम स्थान और लक्ष्मण राम टम्टा के स्लोगन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुए विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए।

डॉ अतुल चंद द्वारा नशा न करने का शपथ दिलाया गया और अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा गया की नशा नाश की जड़ है नशा से दूर रहें नशा करने वाला व्यक्ति केवल अपना नुकसान नहीं करता है बल्कि वह अपने परिवार अपने समाज देश और प्रदेश सभी का नुकसान करता है इसलिए नशे से दूर रहना आवश्यक है और इसके लिए सभी को जागरूकता फैलानी होगी ।

इस अवसर पर डॉ पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉ सुनील कुमार डॉ संदीप कुमार डॉ नवीन कुमार डॉ राहुल तिवारी डॉ चंद्रा डॉ सुनीता जोशी डॉक्टर पिंकी डॉ संदीप डॉ चंद्रकांत तिवारी श्रीकविन्द्र जोशी श्री वीरेंद्र श्रीमती आशा श्री मनोज कुमार छात्र संघ अध्यक्ष श्री लोकेश भट्ट सहित दीपा महर मनीषा दानू ,खुशी आदि ने कार्यक्रम को संपन्न करने में अपना सहयोग प्रदान किया।

प्रमाण पत्र का लेखन डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया निर्णायक के रूप में डा पूर्णिमा विश्वकर्मा डॉ संदीप कुमार डॉ पिंकी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *