धनौरी पी.जी. कॉलेज धनौरी के भूगोल विभाग ने किया एक दिवसीय क्षेत्रीय सर्वेक्षण आयोजन

Spread the love

धनौरी पी.जी. कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा ग्राम खाला टीरा में एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह शैक्षणिक कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

सुबह 9:30 बजे कॉलेज परिसर से छात्र-छात्राओं का दल विभागाध्यक्ष डॉ. शांति सिंह और सहायक आचार्य डॉ. राहुल कुमार के नेतृत्व में ग्राम खाला टीरा के लिए रवाना हुआ।
इस सर्वेक्षण का उद्देश्य ग्रामीण भौगोलिक परिस्थितियों, पर्यावरणीय स्थिति, कृषि प्रणाली, जल स्रोतों तथा आपदा प्रबंधन जागरूकता का प्रत्यक्ष अध्ययन करना था।

सर्वेक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने गाँव के विभिन्न परिवारों से प्रश्नावली के माध्यम से जानकारी एकत्र की। उन्होंने मिट्टी, फसल, जल उपलब्धता, स्वास्थ्य सुविधाएँ, शिक्षा स्तर, पलायन की प्रवृत्ति तथा पर्यावरण संरक्षण कार्यों का नजदीक से अवलोकन किया।

ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि गाँव में मुख्यतः कृषि एवं पशुपालन आजीविका का आधार है। वर्षा आधारित जलस्रोत प्रमुख हैं और आपदा के समय स्थानीय स्तर पर सहयोग व प्रशासनिक सहायता पर निर्भरता रहती है।

प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने कहा कि “फील्ड सर्वेक्षण विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान और समस्या-समाधान कौशल विकसित करता है। ऐसे कार्यक्रम शिक्षा की गुणवत्ता को और प्रभावी बनाते हैं।”

विभागाध्यक्ष डॉ. शांति सिंह ने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा और इससे उन्हें ग्रामीण जीवन तथा आपदा प्रबंधन की वास्तविक परिस्थितियों को समझने का अवसर मिला।

डॉ. राहुल कुमार, ने बताया कि सर्वेक्षण विद्यार्थियों को ग्रामीण पर्यावरण, भौगोलिक परिस्थितिया फील्डवर्क के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और विश्लेषणात्मक क्षमता का विकास होता है।”

कार्यक्रम में भूगोल विभाग के पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *