महाविद्यालय थत्यूड में उत्तराखंड स्थापना दिवस की 25 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में उत्तराखंड उत्तराखंड स्थापना दिवस की 25 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय में श्रम दान किया गया एवं परिसर की साफ सफाई की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती देवी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संगीता कैंतुरा प्रभारी (एन0 एस0एस0) करते हुए उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के संघर्ष को याद किया गया। डॉ0 संगीता खड़वाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के पश्चात राज्य के विकास हेतु नीति व नियमों की जानकारी दी जिनमें यू सी सी और भू कानून एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति मुख्य रूप से शामिल थे।

डॉ0 संदीप कश्यप ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में भाषण, गीत व नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिनमें भाषण में स्वाति प्रथम, वंशिका द्वितीय, एवं मानसी तृतीय। ग्रुप नृत्य में वंशिका एवं टीम प्रथम, स्वाति एवं टीम द्वितीय। एकल नृत्य में दीपिका अव्वल रही। कार्यक्रम द्वितीय दिवस पर एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगड़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

साथ ही रोवर रेंजर इकाई द्वारा रेंजर प्रभारी डॉ0 नीलम प्रहरी एवं श्री दीपक प्रियदर्शी के निर्देशन में योगा प्रदर्शन किया गया। साथ ही महाविद्यालय की महिला प्राध्यापकों द्वारा उत्तराखंड की परम्परा भाषा बोली को प्रोत्साहित करते हुए उत्तराखंडी गीत गान गाया गया।
डॉ0 करुणा मिश्र जोशी द्वारा बताया गया की किस तरह उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए उत्तराखंड निवासियों ने लगातार संघर्ष किया। डॉ0 बिट्टू सिंह ने कविता पाठ द्वारा वीर शहीदों को याद किया। डॉ0 अखिल गुप्ता ने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ0 रवि चंद्र ने गिर दा की कविता पाठ किया। डॉ 0भारती नौटियाल ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने एवम् इसके प्रचार प्रसार की बात कही। डॉ0 संगीता सिदोला ने गढ़वाली गाना प्रस्तुत किया।

श्री शूरवीर ने महाशू देवता स्तुति प्रस्तुत की। कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य ने उत्तराखंड राज्य के वीर शहीदों को को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किये। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 उर्वशी पंवार, राकेश पैन्यूली, , दिनेश ममगई, महावीर, सुभाष, गोपाल सतपाल, निर्मला, तेग सिंह और महाविद्यालय की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *