राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अगस्त्यमुनि में निदेशालय के आदेशानुसार दिनांक 6 नवंबर से 9 नवंबर तक उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, सांस्कृतिक समिति तथा यूथ रेडक्रॉस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आयोजित प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, कविता पाठ, नृत्य (एकल/सामूहिक), गायन (एकल/सामूहिक), पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएँ शामिल थीं।
9 नवंबर, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रितु नेगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूया प्रसाद मलासी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री आलोक नेगी, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष श्री प्रियांशु मोहन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. के. सी. दुतपुड़ी ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सबसे बड़ी चुनौती पलायन है, जिसके कारण पिछले 25 वर्षों में अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष प्रियांशु मोहन ने कहा कि हमारे प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। चार धामों की भूमि होने के कारण यहां रोजगार के अनेक अवसर मौजूद हैं। उन्होंने युवाओं से पलायन रोकने और प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री आलोक नेगी ने विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का सम्मान करने और उनकी दी जा रही शिक्षा को शत-प्रतिशत ग्रहण करने की प्रेरणा दी, ताकि वे प्रदेश के विकास में योगदान दे सकें।
मुख्य अतिथि श्रीमती रितु नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने प्रदेश को स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गदेरे (छोटे झरने) एवं नदियों के रास्तों को अवरुद्ध न करें, क्योंकि इसके परिणाम अत्यंत गंभीर हो सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सतीश तिवारी (सहायक प्रोफेसर, दर्शनशास्त्र), अमरदीप (सहायक प्रोफेसर, भौतिकी) तथा डॉ. दीपक कुमार (सहायक प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान) ने अपने विचार व्यक्त किए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का निर्णयन डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. कृष्ण, डॉ. ममता थपलियाल तथा डॉ. तनुजा मौर्य (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा किया गया।
मंच संचालन डॉ. मनीषा सिंह ने किया।
विजेताओं को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि श्रीमती रितु नेगी एवं प्राचार्य प्रो. के. सी. दुतपुड़ी द्वारा किया गया।
अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विष्णु कुमार शर्मा ने एकदिवसीय शिविर की जानकारी दी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
