महाविद्यालय पैठाणी में धूम-धाम से मनाया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह

Spread the love

पैठाणी: आज दिनांक 9 नवंबर 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी ने 25 वा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह बड़े हर्षो उल्लास से मनाया तथा विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन भी किया गया।

महाविद्यालय के सम्मानित प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि श्रीमती शशि अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रजत जयंती समारोह के इस सप्ताह दिनांक 6 नवम्बर 2025 को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।

7 नवम्बर 2025 को महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” का स्मरण कर प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत समूह गीत प्रस्तुत किए।

8 नवम्बर 2025 को पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, कला एवं अभिव्यक्ति कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

9 नवम्बर 2025 को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) का भव्य समारोह रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर एवं संयोजक डॉ. कल्पना रावत द्वारा किया गया

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा आमंत्रित ब्याखान दिए गए जिसमे डॉ. प्रकाश फोंदणी प्रभारी वनस्पति विज्ञान विभाग, डॉ. पुनीत वर्मा प्रभारी बीसीए विभाग, डॉ. खिलाप सिंह प्रभारी गणित विभाग तथा डॉ. उर्वशी प्रभारी जंतु विज्ञान ने उत्तराखण्ड राज्य की उपलब्धियों एवं विकास यात्रा पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा विभिन्न रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे समूह नृत्य, समूह गीत एवं भाषण शामिल रहे। सागर (बी.सी.ए.), सूरज रावत (छात्र संघ अध्यक्ष), तनिशा गोदियाल (बी.एससी. पंचम सेम), नैना (बी.एससी. पंचम सेम), एवं तनिशा (प्रथम सेम) सहित अन्य विद्यार्थियों ने “उत्तराखण्ड की उपलब्धियाँ एवं चुनौतियाँ” विषय पर अपने अपने विचार साझा किए

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत प्रभारी बीबीए विभाग द्वारा प्रस्तुत पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में उत्तराखण्ड राज्य की स्थिति की तुलना अन्य राज्यों से करते हुए विकास की दिशा पर सारगर्भित जानकारी दी गई, जो अत्यंत ज्ञानवर्धक रही। तत्पश्चात डॉ. गौरव कुमार जैन विभाग प्रभारी रसायन विज्ञान द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन दिया गया।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों और आयोजन टीम की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. कल्पना रावत ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समारोह में इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी विजेता छात्र छात्राओं को प्राचार्य महोदय द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम उत्साहपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *