इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 07 नम्बर, 2025 को उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष्य में एन.एस.एस इकाई, एंटी रैगिंग समिति, एंटी ड्रग समिति, करियर काउंसलिंग व महाविद्यालय आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ साथ अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रजत जयंती दिवस मनाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.बी.आर. भद्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा एवं एंटी रैगिंग समिति की संयोजिका डॉ. अरुंधति शाह द्वारा संचालित कर प्रारंभ किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन डॉ. शाह द्वारा सभी का स्वागत करके किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि उत्तराखंड अपने आप में एक अलग पहचान रखता है यहां पर हर किसी को सम्मान दिया जाता है। यहां की संस्कृति अपने आप में अनूठी कला संजोए हुए है। उन्होंने छात्रों को अपने राज्य की विभिन्न कलाओं को जानने समझने का भी आह्वान किया साथ ही अपनी अलग पहचान को बनाए रखने के लिए नशे से दूर रहने को भी कहा।
डॉ. शाह ने एंटी रैगिंग की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों को महाविद्यालय परिसर में रैगिंग किसी भी रूप में नहीं लेनी है और यदि कोई इस प्रकार की गतिविधियों को करता है तो उसे रोकने हेतु प्रयास करना है।
श्री अरविन्द नारायण ने अपने वक्तव्य में कहा उत्तराखंड राज्य चिन्ह और उसके रंग उत्तराखंड के क्रांतिकारियों के संघर्षों को दर्शाता है। साथ उन्होंने राज्य बनने के संवैधानिक पहलुओं को भी छात्रों के साथ साझा किया। इसी क्रम में डॉ. गोविंद धारीवाल द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को संजोए रखने के लिए छात्रों को इतिहास को जानने समझने का प्रयास करने को कहा।
इसी दौरान डॉ. अनुरोध प्रभाकर द्वारा लोकल फॉर वोकल थीम पर आधारित उपस्थित छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग द्वारा अपने भविष्य को संवारने हेतु एक एक उद्यम विचार लाने हेतु प्रेरित किया।
डॉ. बबीत कुमार बिहान द्वारा उत्तराखंड राज्य की अलग छाप लिए जौनसार की संस्कृति और उत्तराखंड के प्रथम क्रांतिकारी एवं विभिन्न सामाजिक पहलुओं को बताया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा ने इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को उत्तराखंड राज्य के आंदोलनों की शुरुआत किस प्रकार हुई और किस प्रकार शिक्षा ग्रहण करते हुए छात्र रूप में ही रेलियों में प्रतिभाग किया और उस समय के क्रांतिकारियों के बलिदान से अवगत करवाया।
योगाचार्य श्री प्रकाश द्वारा इस अवसर पर उत्तराखंड इतिहास की जानकारी साझा करते हुए गीत प्रस्तुत किया और छात्राओं द्वारा एकल नृत्य एवं एकल गायनों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. आर. भद्री, डॉ. अरुंधति शाह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा, एवं , डॉ. अनुरोध प्रभाकर, श्री अरविन्द नारायण, डॉ. गोविंद धारीवाल, श्री प्रकाश कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र राणा, श्री मनोज राणा, श्री अनिल, श्री गंभीर अन्य कर्मचारीगण एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का धन्यवाद किया।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
