राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

Spread the love

आज दिनांक 07 नवंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में विद्यार्थियों हेतु महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. विनीत कुमार रहे।

कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, POCSO अधिनियम, कामकाजी महिलाओं हेतु विधिक संरक्षण, तथा छात्राओं के लिए शिकायत निवारण समितियों के गठन जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सचिन कुमार, सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी, ने विद्यार्थियों को कानून की बुनियादी समझ और उसके व्यावहारिक उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विधिक जानकारी प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है।

सत्र में अधिवक्ता श्री पी. डी. जोशी ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन से जुड़े कानूनी उदाहरणों के माध्यम से अपने अधिकारों की रक्षा हेतु जागरूक रहने का संदेश दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक जागरूकता आज के समय की आवश्यकता है। शिक्षण संस्थानों में ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न्याय, समानता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने मुख्य अतिथियों एवं आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ निशि दुबे, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री राजेश राणा, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री नरेश रमोला, श्री कौशल सिंह बिष्ट, श्री धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्री संजय कुमार, श्री रमेश चंद्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *