राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की रोवर रेंजर्स इकाई ने 15वें प्रादेशिक रोवर रेंजर्स समागम 2025 में पी एन जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में प्रतिभागिता हेतु 5 नवम्बर 2025 की प्रात: रोवर लीडर डॉ. यशवन्त सिंह पंवार व रेंजर्स लीडर डॉ आराधना राठौर के मार्गदर्शन में चिन्यालीसौड़ से रामनगर हेतु रोवर रेंजर्स के वैनर तले प्रस्थान किया, इस अवसर पर डॉ. यशवंत सिंह पंवार ने कहा की यह समागम बच्चों के लिए देश सेवा के गुर सीखने का ही नहीं अपितु सामुदायिक रूप से रहन-सहन की कला सीखना तथा विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहरों को जानने का भी एक अवसर है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. भूपेश चंद्र पंत ने महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई को समागम हेतु शुभकामनाओं के साथ विदा किया|इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय सहायक श्री स्वर्ण सिंह गुलेरिया भी मौजूद थे|

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
