हरिद्वार- रजत जयंती सप्ताह के तहत ऋषिकुल में सांस्कृतिक एवं योगा आसन कार्यक्रम का हुआ उत्कृष्ट प्रदर्शन

Spread the love

हरिद्वार – उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश भर में रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।जिसके तहत जनपद हरिद्वार के कार्यक्रम ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविधालय परिसर एवं ऑडोटोरियम में आयोजित किए जा रहे है,जिसका शुभारंभ आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देशन में रजत जयंती सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है तथा जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है,जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक प्रचार प्रसार के लिए स्टॉल लगाए गए है।

जिसके माध्यम से लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है,इसके साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों के भी स्टॉल लगाए गए है,इसके साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार में 02 नवंबर से 09 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है,जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं के माध्यम से निबंध,चित्रकला,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा योगा अभ्यास कार्यकम भी आयोजित हो रहे है तथा इसके साथ ही जनपद के सभी क्षेत्रों में नगर पालिका,नगर निगम,नगर पंचायत,जिला पंचायत द्वारा भी विशेष स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है ।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ऋषिकुल परिसर में विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का जायज लिया।

इस अवसर पर योगा आसान,योग डांस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,सहायक परियोजना निर्देशक नलनीत घिल्डियाल ,योगी रजनीश,नरेश चौधरी,कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी,मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *