हरिद्वार में युवाओं के बीच नशे का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। इसी क्रम में आज नगर उद्योग व्यापार मंडल की शहर इकाई के पदाधिकारियों और भीमगोड़ा – खड़खड़ी क्षेत्र के क्षेत्र वासियों ने नशे के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की माँग को लेकर कोतवाली हरिद्वार प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा।
अनुज गुप्ता , मयंक मूर्ति भट्ट एवं प्रवीण शर्मा ने संयुक्त रूप में बताया कि शहर के इलाकों में नशे का जाल तेजी से फैल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर हो रही है। कई स्कूल–कॉलेजों के आसपास नशे के तस्करों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, जिन पर नियंत्रण आवश्यक है। अब वक्त आ गया है बदलाव का! नशे ने हमारी पीढ़ी की ऊर्जा और सपनों को निगलना शुरू कर दिया है।
आओ, साथ मिलकर नशे के खिलाफ आवाज़ उठाएँ और एक नई, साफ़ सोच वाली दिशा तय करें। कैलाश भट्ट, बादल गोस्वामी एवं अजय अरोड़ा ने संयुक्त रूप में कहा
“युवा जागेगा, देश आगे बढ़ेगा!”
नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए स्कूल–कॉलेजों के आसपास निगरानी बढ़ाई जाए। नशा तस्करी में शामिल लोगों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाए।
इस अवसर पर अखिल शर्मा, रविश भटीजा एवं रवि शर्मा ने संयुक्त रूप मे कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाना केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हम भविष्य में भी नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम, रैली और सेमिनार आयोजित करेंगे ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप अजय अरोड़ा ,शुभम जोशी, विमल सक्सेना,आदेश मारवाड़ी,बलराम गिरी कड़क, करण सिंह राणा ,ओम पहलवान ,अजय गिरी, रितेश पांडे ,मोहित , गिरी राकेश शर्मा ,पारस जैन ,राहुल अग्रवाल ,पंकज सुखीजा, सुनील कुमार ,राजू वाधवा ,अमन राजपूत ,अनिल शर्मा ,राहुल रस्तोगी ,विवेक आदि क्षेत्रवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
