धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी, हरिद्वार : रुड़की गोशाला सभा, चाव मंडी (रुड़की) में 29-30 अक्टूबर को दो दिवसीय आयोजन में गोपाष्टमी की पूर्व संध्या पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी, हरिद्वार (उत्तराखंड) के चित्रकला विभाग की प्रभारी डॉ. करिश्मा तोमर, सुश्री मोनिका रानी, डॉ. मिनाक्षी सैनी, श्री अंकित कोहली एवं जंतु विज्ञान विभाग से डॉ. नीतू रानी ने चित्रांकन मूल्यांकन (Drawing Sheet Evaluation) में सहयोग किया।
कार्यक्रम के उपरांत, महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. राखी बालियान एवं डॉ. नीतू रानी द्वारा महाविद्यालय परिसर में ही प्राचार्य (डॉ.) विजय कुमार को स्मृति–चिन्ह भेंट किया गया, जो विभागीय सहयोग एवं मार्गदर्शन के सम्मान स्वरूप प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य (डॉ.) विजय कुमार ने सभी सम्मानित सहायक आचार्यों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई प्रेषित करते हुए उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक योगदान की प्रशंसा की।
रुड़की गोशाला सभा, जो भारत सरकार एवं उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है, द्वारा आयोजित इस दिव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम में सभी सहायक आचार्यों को प्रमाण–पत्र प्रदान कर उनके सराहनीय योगदान की सराहना की गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएँ व्यक्त की गईं।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
