राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में दिनांक 15 10.2025 को प्राचार्य डॉ विजेंद्र लिंगवाल जी के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग व स्वीप के संयुक्त तत्वाधान में डॉ रवि चंद्रा के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाा।
जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तान्या बडियारी , द्वितीय स्थान संजना रावत और तृतीय स्थान कृतिका ने प्राप्त किया तीनों ही छात्राएं बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं हैं ।
प्रतियोगिता में नंदिनी, तानिया, सृष्टि ,डोली, पायल ,धीरज, आकृति, सानिया, मंजू ,प्रियंका, वंशिका ,ऋषिका, अभिषेक पवार आदि ने प्रतिभाग किया तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संदीप कश्यप, डॉ संगीता कैंतूरा, डॉ संगीता खड़वाल,डॉ संगीता सिदोला ,डॉ नीलम प्रहरी, डॉ अंचला नौटियाल, डॉ गुलनाज फातिमा, डॉ उर्वशी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
