पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय,पौखाल टिहरी गढ़वाल में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह (4 से 10 अक्टूबर 2025) का शुभारंभ आज उपप्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के परामर्शदाता श्री मनीष कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वस्थ मन ही संतुलित जीवन की आधारशिला है। उन्होंने मानसिक तनाव से निपटने एवं सकारात्मक सोच विकसित करने के उपयोगी सुझाव दिए।
तत्पश्चात परामर्शदाता श्रीमती पूनम शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों — जैसे समूह चर्चा, पोस्टर निर्माण, योग सत्र, और अन्य गतिविधियों — की रूपरेखा प्रस्तुत की।
अपने प्रेरक उद्बोधन में उपप्राचार्य महोदय ने कहा कि “स्वस्थ मन ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है, और सकारात्मक सोच हमें हर परिस्थिति में सशक्त बनाती है।” उन्होंने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में ध्यान, अनुशासन, और संवाद के माध्यम से मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के उपलक्ष में सायंकालीन समय में नीलगिरी सदन एवं शिवालिक सदन के मध्य रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुश्री स्वाति पटेल एवं श्री उदित कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
