कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के अवसर पर नमन

Spread the love

हरिद्वार, 2 अक्तूबर। महानगर कांग्रेस कमेटी व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा का संकल्प लिया।
अपर रोड़ स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि गांधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को साम्राज्यवादी ताकतों से आजादी दिलाई और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हमें सादगी और नैतिकता की प्रेरणा देता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओपी चौहान और राजबीर सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सत्य, अहिंसा और नैतिकता को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और महानगर अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि गांधी जी ने अपने सिद्धांतों से यह प्रेरणा दी कि सच्ची खुशी तब मिलती है, जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, उनमें तालमेल हो। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी राजन कौशिक व मुकेश त्यागी ने कहा कि गांधी जी ने देश को पूंजीवादी व्यवस्था की गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाई और लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जुल्म और अन्याय के खिलाफ अहिंसा के माध्यम से संघर्ष करने का संकल्प ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, बीएस तेजियान, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव नलिनी दीक्षित, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी बालकिशन कोरी, आशु ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, पार्षद सुनील कुमार सिंह, शौकत अली चीचू, प्रहलाद सिंह, अजय कुमार, महेंद्र भट्ट, रितेश पाण्डेय आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *