शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा के छात्र संघ चुनाव निर्विरोध संपन्न

Spread the love

आज दिनांक 27 सितंबर, 2025 को महाविद्यालय के सभागार कक्ष में प्राचार्य महोदय के संरक्षण में महाविद्यालय प्रशासन, छात्र संघ प्रत्याशियों एवं छात्र – छात्राओं की उपस्थिति मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ने निर्विरोध निर्वाचन छात्र संघ पदाधिकारियों की घोषणा की

जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री अक्षय लाल बी0एस0सी0 पंचम सेमेस्टर , को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

सचिव पद पर कु0 सौम्य खत्री पुत्री श्री मोती लाल खत्री, बीoएसoसीo प्रथम को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

कोषाध्यक्ष पद पर कु0सोनिया पुत्री श्री अनिल सिंह बीo एo प्रथम सेमेस्टर ,को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद कु0 अंजली पुत्री श्री संदीप लाल एमo एo प्रथम सेमेस्टर भूगोल निर्विरोध घोषित किया गया l

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo के0एस0 जौहरी द्वारा नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया प्राचार्य जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों भविष्य में महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान में सहयोग की अपेक्षा की।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने छात्र संघ समिति के सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश चन्द्र, सदस्य श्रीमती रश्मि, सदस्य श्री अजीत सिंह, सदस्य मिलन सिंह,एवं समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारीयों छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक , कर्मचारी,एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *