हरिद्वार। यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर बाहर करने वाला आरोपी खालिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हरिद्वार से देहरादून लेकर रवाना हो गई है।यूकेएसएसएससी की परीक्षा के प्रश्नपत्र के तीन पन्ने बाहर भेजने के मामले में पुलिस ने साबिया के बाद अब मुख्य आरोपी और अभ्यर्थी खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसकी बहन साबिया को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।
खालिद को पुलिस हरिद्वार से देहरादून के लिए रवाना हो गई है। खालिद तीन दिन से फरार चल रहा था। पुलिस को खालिद के लक्सर क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि खालिद को लक्सर क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया है। पूछाताछ जारी है। प्रथम दृष्टया की पूछताछ में पेपर लीक जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। ये मामला किसी पेपर लीक और गिरोह से नहीं जुड़ा नहीं है। सिर्फ पेपर चिटिंग का मामला प्रतीत हो रहा है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
