महाविद्यालय नैनबाग में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में आईक्यूएसी एवं इनक्यूबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मंजू कोगियाल ने किया। कार्यक्रम में आईक्यूएसी के समन्वयक श्री परमानंद चौहान ने छात्र-छात्राओ में डिजिटल अवेयरनेस हेतु पावर पॉइंट के माध्यम से अनेक डिजिटल सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अपने पठन-पाठन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु डिजिटल टूल का इस्तेमाल करके उसे अधिक उपयोगी बना सकते हैं। आईक्यूएसी के समन्वयक ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे जैमीनाई, चैट जीपीटी, गूगल क्लासरूम, यूट्यूब आदि का प्रयोग करते हुए अच्छी रैंक हासिल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल में अनेक ऐसे फीचर है जिनका उपयोग करके अपने पाठ्यक्रम को अधिक उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बना सकते हैं।

महाविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर की कोऑर्डिनेटर डॉ. मधु बाला जुवांठा ने पीपीटी प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से छात्र–छात्राओं को इनक्यूबेशन सेंटर के उद्देश्यों, उसकी उपलब्धियों और उद्यमिता में डिजिटल टूल्स के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल टूल्स न केवल उत्पादों की जानकारी और विश्लेषण में बल्कि प्रतिस्पर्धा को समझने, बाजार अनुसंधान करने और व्यवसाय विस्तार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा विभिन्न डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड की सामाजिक संरचना, संस्कृति और पर्यटन स्थलों को विश्व के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। इससे उन्हें ख्याति और आर्थिक अवसर दोनों प्राप्त हो रहे हैं। डॉ. जुवांठा ने कहा कि आधुनिक युग में सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब हम तकनीकी संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग व्यवहारिक जीवन में करें इससे शिक्षा और व्यवसाय दोनों दृष्टियों से छात्र विकासशील और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मंजू कोगियाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सभी छात्र-छात्राओ को कंप्यूटर आवश्यक रूप से सीखना चाहिए जिसके लिए महाविद्यालय में कंप्यूटर की कक्षाएं भी चलाई जाती हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर दुर्गेश कुमारी, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर दिनेश चंद्र, श्री भुवन चंद, श्री रोशन सिंह एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *