राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दिनांक 25/08/25 को स्वीप समिति के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मतदान एवं चुनाव प्रणाली के प्रति जागरूक करना और राजनितिक अधिकारों के प्रयोग के सबंध में शिक्षित करना था। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक
‘लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का महत्त्व’ रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी रहे – नवीन, अनीता, साक्षी, सृष्टि, श्वेता जिन्होंने लोकतंत्र को मज़बूत बनाने एवं लोकतान्त्रिक व्यवस्था को बनाये रखने में मतदान की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
दूसरी प्रतियोगिता ‘मतदान हमारा अधिकार ‘ पर स्लोगन लिखने की रही। प्रतियोगिता के प्रति भी सभी विद्यार्थी उत्सुक दिखे और स्लोगन की सहायता से उन्होंने अपने विचारों को सबके सम्मुख रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 सत्यप्रकाश शर्मा ने की, जिन्होंने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें अपने राजनीतिक अधिकारों का पालन करने और भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ. मुकेश एवं डॉ. सौरभ सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ- साथ सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com

 
			 
			 
			