राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के सह आचार्य डॉ 0 जितेश जोशी राजकीय सम्मान से विभूषित

Spread the love

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की संगीत साहित्य शिक्षा से जुड़ी हुई अनेक प्रतिभाओं शिक्षक शोधार्थी एवं विद्यार्थियों को समय समय जिला राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

जिनमें डॉ 0 सीमा चौहान, प्रेरणा शर्मा, डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी,डॉ 0 मनीषा शर्मा, डाॅ 0 ज्योति सिडाना,डाॅ 0 पारूल सिंह, डॉ पुनीता श्रीवास्तव, देवेंद्र सक्सेना, शोधार्थी श्रीमती संगीता सक्सेना, छात्रा आस्था सक्सेना, नेहा पांचाल, जानवी सेन और भी कई नाम हो सकते हैं जो जानकारी में नहीं है।

इस वर्ष
15 अगस्त 2025 को स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में डाॅ 0 जितेश जोशी सह आचार्य भूगोल राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए माननीय शिक्षा मंत्री श्रीमान मदन दिलावर जी, जिला कलेक्टर कोटा , पुलिस अधीक्षक कोटा की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। आप अगस्त 2008 में राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से कालेज शिक्षा में आए।
7 फरवरी 1978 में मुम्बई में जन्में जितेश जोशी की शिक्षा दीक्षा राजस्थान में हुई। 6 फरवरी 2010 को आपका विवाह लाखेरी हाड़ौती की ईमानदार कर्मठ प्रशासनिक अधिकारियों में से एक प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती कृष्णा शुक्ला के साथ हुआ।
आपकी दो प्रतिभाशाली संतान हैं। 6 वर्ष की पुत्री देविशा जोशी पढ़ाई के साथ एकाअभिनय कर तथा 12 वर्षीय पुत्र सर्वज्ञ जोशी पढ़ाई के साथ-साथ गायन, वादन हारमोनियम, सिंथेसाइजर, गिटार तबला आदि बजाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर देते हैं।
यह शिक्षा उन्हें लोकप्रिय कलाकार बृजेश दाधीच से प्राप्त हो रही है।
इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान, वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा, डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डाॅ 0 पुनीता श्रीवास्तव, डाॅ 0 संतोष कुमार मीना, कला संस्कृति सेवी देवेंद्र सक्सेना सहित अनगिनत लोगों ने बधाईयाँ दी।
डॉ0 जोशी प्रसन्नचित सहयोगी कर्मठ सह आचार्य के रूप में लोकप्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *