राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन कार्यालय, नमामि गंगे देहरादून के तत्वाथान में दिनांक 08 अगस्त 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ के स्मार्ट कक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में 15 अगस्त के आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृखंलाओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ ही महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा देश – भक्ति के गीतों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य हर घर तिरगे की थीम को जनमानस तक प्रसारित करना तथा स्वच्छ भारत एवं श्रेष्ट भारत के संकल्प को पूर्ण करने में सहभागिता के साथ समुदाय में जागरूकता लाना है।
नमामि गंगे के नोडल डॉ. मुकेश कुमार द्वारा इस अवसर पर स्वच्छ भारत के संकल्प को पूर्ण करने हेतु स्वच्छता शपथ पत्र का वाचन भी करवाया गया तथा क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि वह भी इस संकल्प में अपने कर्तव्यों का भली – भांति निर्वहन करें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर के नये प्रवेशार्थियों को प्राचार्य द्वारा नमामि गंगे की टी0 शर्ट और कैप वितरित की गई तथा अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफे. शर्मा द्वारा समस्त छात्रों को कार्यक्रम की थीम हर घर तिरंगा रैली की व्यवहारिकता एवं महत्वा के पक्ष को रखते हुये 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की अग्रिम शुभ-कामनायें दी गई।
कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 मुकेश कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ. गणेश चन्द्र, डॉ. सुनीता चौहान, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सरिता, डॉ. धनेद्र सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह कर्मचारीगण श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र, श्रीमती सोनी, अनुराधा तथा महाविद्यालय के छात्र- छात्राये भी उपस्थित रहें I

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
