आज दिनांक 07-08-2025 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर अक्षय बी० एस० सी० पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सूरज शाह प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर अनीशा शाह पंचम सेमेस्टर रही,इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ०अंशु टम्टा,और श्री धिरेश विजल्वान रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ०के०एस ०जौहरी जी ने की और कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को हृदय में संजोते हुए राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने का संकल्प लेने को कहा।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती रश्मि और श्री जोगेंद्र कुमार( सहसंयोजक)की भूमिका में रहे। प्राध्यापकों में डॉ०अजय कुमार, श्री अमित कुमार, श्रीमती सीमा,श्री हरिमोहन,श्री रमेश चन्द्र, श्री कृष्णपाल सिंह, श्री योगेंद्र गुसाईं, डॉ० प्रमोद सिंह, डॉ० श्याम कुमार, डॉ०मीरा एवं कर्मचारियों में श्री बलवीर बिष्ट, श्री कुंदन लाल, अंकित रावत, अजित सिंह, श्री हरीश मोहन नेगी, श्री रोहित कुमार, प्रताप सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह, मिलन सिंह, श्रीमती लक्ष्मी , श्री कान्ति राम , तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com

 
			 
			 
			