हरिद्वार, 31 जुलाई 2025: आज, 31 जुलाई 2025 को धनौरी पीजी कॉलेज में एक रोमांचक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच मानसिक कौशल और रणनीतिक सोच को बढ़ावा देना था.
यह प्रतियोगिता खेल समिति के तत्वावधान में आयोजित की गई, प्रभारी डॉ. सीमा, समिति के सदस्य डॉo विश्वजीत, डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. प्रमोद कुमार और श्री अंकित कोहली ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी दिमागी चुस्ती और एकाग्रता का शानदार प्रदर्शन किया. कई रोमांचक मुकाबलों के बाद, विजेताओं की घोषणा की गई.
प्रतियोगिता के विजेता और उल्लेखनीय प्रतिभागी:
* धर्मेश (एमएससी तृतीय सेमेस्टर) – विजेता
* मोहिनी सैनी – विजेता
* अन्नु
* आशु पाल (बीए तृतीय वर्ष)
* अमन
* नवीन कुमार
* विशाल कुमार
* नवनीत सैनी
* नितिन सैनी
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेताओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा, “शतरंज जैसे खेल न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि एकाग्रता, समस्या-समाधान कौशल और रणनीतिक सोच को भी विकसित करते हैं. हमें खुशी है कि हमारे छात्रों ने इस प्रतियोगिता में इतनी सक्रियता से भाग लिया.”
आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिल सके। यह प्रतियोगिता कॉलेज परिसर में अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के महत्व को भी दर्शाती हैl

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
