इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल जनपद टिहरी गढ़वाल में मनाया गया नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम

Spread the love

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एंटी ड्रग्स/नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर ए. एन. सिंह जी द्वारा एंटी ड्रग्स व नशा मुक्ति के बारे में बताया गया ।

तथा मादक पदार्थों के उपयोग से शारीरिक सामाजिक व मानसिक हानि कैसे होती है उसके बारे में बताया तथा मादक पदार्थों के कारणो में कुलीन लोगों द्वारा इसके सेवन को स्वीकार करना, आर्थिक तनाव में वृद्धि, सांस्कृतिक मूल्यों में बदलाव, न्यूरोटिक सुख व नशे के लिए सेवन करना आदि हैं मादक पदार्थों के प्रभाव से दुर्घटना, घरेलू हिंसा की घटनाएं, चिकित्सा समस्या तथा मृत्यु का उच्च जोखिम होता है साथ ही आर्थिक व सामाजिक नुकसान का बढ़ावा भी होता है सभी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बी.आर. भद्री जी द्वारा अल्कोहल का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया तथा नशे के प्रभाव का सामाजिक उदाहरण के द्वारा उसका समाज पर पड़ने वाला नुकसान से छात्र/छात्रों को जागरूक किया गया साथ ही एंटी ड्रग्स की रोकथाम के लिए शिक्षा द्वारा जागरूकता, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नई सरकारी पहल की आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिए तथा एंटी ड्रग्स की शपथ भी सभी छात्र व छात्राओं को दिलाई गई।

डॉ. बबीत कुमार बिहान ने शराब व ड्रग्स के द्वारा परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया की किस प्रकार परिवार सामाजिक आर्थिक मानसिक दौर से गुजरता है तथा महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में किस प्रकार एंटी ड्रग्स का सेवन बढ़ता जा रहा है उसकी कैसे रोकथाम हो सकती है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक जिसमें डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. अरुंधति शाह, डॉ.अरविंद नारायण व डॉ. पुष्पा झाबा एवं कार्यालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *