पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: दिनांक 14 जुलाई 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास पैठाणी में बहुउदेशीय हॉल, महिला छात्रावास, प्राचार्य/अतिथि गृह भवन का निर्माण कार्य सावन के प्रथम सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के कर कमलों द्वारा नारियल और मिष्ठान वितरण के साथ शुरू किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय में पीएम ऊषा के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. दिनेश रावत, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर, डॉ. उर्वशी, डॉ. आलोक कंडारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन विगत माह माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हो गया था जिसको समय पर पूर्ण करने के निर्देश हुए थे। प्राचार्य प्रो. अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उत्तराखंड शासन के सहयोग से हो रहे इस नए भवन के निर्माण से निश्चित तौर पर महाविद्यालय की बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा जिससे प्राध्यापको, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। वर्तमान में महाविद्यालय का नूतन शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो गया है जिसमे अधिक छात्र संख्या बढ़ने की संभावना है तथा आने वाले समय में स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन भी जरूरी हो जायेगा। इस सत्र में प्रवेश के लिए महाविद्यालय में खुले पांच नए व्यावसायिक कोर्सो में छात्र-छात्राओं ने अधिक रुचि दिखाई। प्रवेश समिति के सयोजक डॉ. दिनेश रावत ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण किया है उनकी मेरिट सूची तैयार हो गई है तथा उन्हे 15 जुलाई 2025 से महाविद्यालय में काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। नवनिर्मित महाविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक एवं अनुशासन का माहौल तैयार करने के लिए प्राचार्य के मार्गदर्शन में सास्ता मंडल समिति का गठन भी कर लिया है।उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने दी।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com