रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण
हरिद्वार, 1 जुलाई। रोटरी क्लब कनखल ने पतंजलि योगधाम में विशेष सेवा कार्यक्रम के तहत वहां अध्ययनरत छात्रों को पौष्टिक भोजन वितरित किया। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष हरपाल सिंह व सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करना था, ताकि वे स्वस्थ शरीर और मन से अपने अध्ययन एवं योगाभ्यास में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में रोटरी क्लब कनखल के सदस्यों ने सेवाकार्य में भाग लेकर सेवा भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब की और से आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि समाजसेवा उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक भी है। रोटरी क्लब कनखल ने सेवा कार्य के माध्यम से समाज को संदेश दिया है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष चेतन घई, उपाध्यक्ष मनोज सुभुद्धि, अक्षय अग्रवाल, डा.विशाल गर्ग, डा.शीलू भाटिया, हरविंदर सिंह भाटिया, गौरव शर्मा, साहिल चावला, केशव जोशी, अनुभव गर्ग, सचिन गुप्ता एवं विक्रमजीत सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com

 
			 
			 
			