राज्य मंत्री,इको पर्यटन ओमप्रकाश जमदग्नि ने हरिद्वार करीडोर पर ईको टुरिज्म बनाये जाने के दिये निर्देश

Spread the love

हरिद्वार: राज्य मंत्री (दर्जधारी) इको पर्यटन ओमप्रकाश जमदग्नि की अध्यक्षता मेंआपदा प्रबंधन सभा कक्ष में हरिद्वार क्षेत्र के रेंजर एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक हुई।

उन्हेंने वनाधिकारी को मंसा देवी एवं चंडी देवी में रोड आदि की व्यवस्था, तथा वहॉ स्थापित अवैध दुकानों को जल्द से जल्द हटवाएं जाने तथा आने वाले ऋद्धालुओं के सुविधा का ध्यान रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा हरिद्वार करीडोर पर ईको टुरिज्म बनाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार आने जाने वाले ऋद्धालुओं का ध्यान आकृषित करने के लिए जीव जंतु उद्यान बनाये जाने के निर्देश वनाधिारी को दिए जिससे टूरिस्ट को दो चार दिन रूकने को प्रेरित करें जिससे स्थानीय लोगों की आय को बढ़ावा मिलेगा।

वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि चीला, राजाजी नेशनल पार्क पर्यटको के आकृषण का केन्द्र बनते है तथा वन विभाग द्वारा गतिमान योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दी वनाधिकारी ने झिलमिल झील और जनपद को इको टूरिज्म जोन में विकसित किए जाने की योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्य योजनाओं के लिए दिशा निर्देश दिए।

इससे पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार, संदीप गोयल एवं वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने बुके देकर सम्मान किया।

इस अवसर पर अजय सिंह निदेशक राजा जी पार्क, संदीप खटाना, मास्टर धर्मेद्र सिंह चौहान, अरुण चौहान, चंद किरण, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रंजन चतुर्वेदी, मन्नू रावत, प्रीति गुप्ता, राखी सजवान, सतीश शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता सहित जनपद के रंेजर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *