राजकीय महाविद्यालय नैनबाग ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर कराया आउटरीच कार्यक्रम

Spread the love

आज दिनांक 30 मई 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद समिति ( MGNCRE) के तहत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 मंजू कोगियाल के दिशा- निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग एवं अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर व महाविद्यालय परिसर से बाहर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जन- जागरूकता अभियान ( Sanitation and Hygiene) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक श्री संदीप कुमार (समाजशास्त्र विभाग) एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जन- जागरूकता अभियान चलाया।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई और अपने आसपास के वातावरण को साफ- स्वच्छ रखते हुए अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में अनेक छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर डॉ0 ब्रीश कुमार, श्री परमानंद चौहान, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, डाॅ0 मधु बाला जुवांठा, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्रीमती रेशमा बिष्ट, श्री विनोद कुमार, श्री दिनेश सिंह , श्री सुशील चंद्र, श्री अनिल सिंह , श्री रोशन सिंह रावत, श्रीमती रीना, श्री मोहन लाल आदि के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में सुहानी चौहान, जिया, गुलिस्ता, अमिषा चौहान, करन देव, कपिल, आशिका, अवंशिका तोमर, राखी, सुरभि, कशिश, आंचल रावत, पलक, ऋषिका, निधिका, मीनाक्षी, साक्षी, अनुष्का, आरोही रावत, हिमांशी रावत, ईशा रावत, सपना आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी विशेष सहभागिता दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *