हरिद्वार 23 मई 2025 : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन में जनपद हरिद्वार के विकासखंड लक्सर स्थित आदर्श सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) में एक महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ किया गया।
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक, श्री संजय सक्सेना ने सीबीओ (कम्युनिटी बेस्ड ऑर्गनाइजेशन) आधारित पतंजलि आउटलेट गतिविधि का औपचारिक उद्घाटन किया। यह आउटलेट आदर्श सीएलएफ के तत्वावधान में संचालित होगा और इसका उद्देश्य स्थानीय स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
इस आउटलेट का संचालन तुलसी स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। यह एक महत्वाकांक्षी गतिविधि है, जिसकी कुल लागत 5 लाख रुपये है। इसमें ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से 3 लाख रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ है, जबकि 1.5 लाख रुपये बैंक ऋण के माध्यम से जुटाए गए हैं। शेष 50,000 रुपये का योगदान स्वयं लाभार्थी समूह द्वारा किया गया है। यह मॉडल स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने ब्यूटी पार्लर गतिविधि का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें उद्यम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने उत्पादकों का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता तथा विपणन रणनीतियों पर आवश्यक सुझाव दिए।
इस पहल से न केवल स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।
इस दौरान जिला परियोजना कार्यालय से सहायक प्रबंधक लेखा, वाईपी केएम आईटी, विकासखंड स्तरीय स्टाफ और सीएलएफ स्टाफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com