दहेज के लिए प्रताडित कर जहर देकर मारने वाले तीन आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा

Spread the love

दिनांक 20.05.2025 को वादिया, निवासी भोगपुर थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि मेरी पुत्री का विवाह ग्राम अजीतपुर मे गौरब के साथ हुआ था व ससुराल वाले दहेज हेतु प्रताडित कर रहे थे व मार पीट करते थे व गौरब व उसके परिवार वालों द्वारा मेरी पुत्री को जहरीला पदार्थ खिलाकर 31.01.25 को मार दिया है ।

उक्त तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 58/25 पंजीकृत किया गया ।

जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सम्पादित की जा रही है दिनांक 21.05.25 को प्रातः आरोपियों के मस्कन पर दबिश देकर आरोपी 1- गौरब पुत्र श्रवण 2- श्रवण पुत्र रतिराम 3- पत्नी श्रवण कुमार को पकड़ा गया ।

पुलिस टीम:  1- उ0नि0 विपिन कुमार, 2- हे0कां0 शूरबीर सिहं

3- म0 कां0 रेखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *