हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा से हैवानियत करने के बाद फरार चल रहे आरोपी रजत का शव सोमवार को रुड़की में गंगनहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जेब से मिले मोबाइल और पर्स से मृतक की शिनाख्त हुई। परिजनों ने भी मौके पर मृतक की शिनाख्त की
विदित हो कि मामला एक सप्ताह पुराना है, जब सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाली विधवा महिला के साथ आरोपी रजत निवासी सहदेवपुर, थाना पथरी ने दरिंदगी की थी।
घटना के बाद न केवल पीड़िता की आंखों में मिर्च झोंकी गई थी, बल्कि उस पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला भी किया गया था। गंभीर हालत में पीड़िता को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां वह अब भी जिंदगी की जंग लड़ रही है।
वारदात के बाद रजत फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें लगाई थीं।
जांच के दौरान आरोपी की मदद करने के आरोप में पुलिस ने दो दिन पहले उसके मामा को गिरफ्तार किया था। बाद में उसके पिता, भाई और चाचा को भी हिरासत में ले लिया गया था।
इसी बीच सोमवार को रुड़की के पास गंगनहर से एक युवक का शव बरामद हुआ। जेब में मिले मोबाइल और पर्स की मदद से पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान कराई, जो रजत के रूप में हुई।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी की मौत गंगनहर में दुर्घटनावश डूबने से हुई या आत्मग्लानि में उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने हर एंगल से जांच के निर्देश दिए हैं।
रजत की मौत हादसे से हुई या उसने आत्महत्या की, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com