राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल की भूतपूर्व छात्रा नीता बिष्ट ने अपनी पुस्तक अपनों की बात (संपादक) की एक प्रति महाविद्यालय को सप्रेम भेंट दी।
प्राचार्य प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल ने नीता की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि नीता ने महाविद्यालय एवं जौनपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है साथ ही महाविद्यालय परिवार ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 संगीता कैंतूरा, डॉ0 नीलम प्रहरी संगीता खड़वाल, डॉ0रवि चन्द्र डॉ0 भारती नौटियाल,डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 अंचला नौटियाल दिनेश ममगई (पुस्तकालय अध्यक्ष), निर्मला रुक्मिणी आदि महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : sandi.1976.20@gmail.com