राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में आज ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ ‘जल शक्ति मंत्रालय’ भारत सरकार के तत्त्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत (दिनांक 16 मार्चसे 31 मार्च 2025) पखवाड़ा में किया गया “निबंध लेखन प्रतियोगिता व चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजेश कुमार की अध्यक्षता में “निबंध लेखन व चित्रकला, भाषण ” प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।
नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल ने कहा कि इसके माध्यम से हम अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करते हैं। यह हमारी सोच, दृष्टिकोण और कल्पना को उजागर करता है। भावनाओं की अभिव्यक्ति चित्र के माध्यम से, कलाकार अपनी गहरी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करता है, जिसे शब्दों के माध्यम से व्यक्त करना मुश्किल हो सकता है।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. इंद्रपाल सिंह, डॉ. गजराज नेगी, डॉ. अंकित कुमार सिंह, डॉ. आशीष घिल्डियाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह , मनोज रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com