पौड़ी गढ़वाल, मजरा महादेव। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में आज ” गंगा स्वच्छता पखवाड़े में ‘किया गया ” क्रीडोत्सव “कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि दीपक त्रिपाठी (अध्यक्ष अभिभावक संघ) जी के द्वारा क्रीडा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि में हुकुम सिंह कंडारी, भरत सिंह पवार, आदि स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राठ महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. राम सिंह नेगी के द्वारा खेल निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया ।
मधुर गर्ग, कृष्णासिंह, आकाश सिंह, हर्षित पांडे, शारीरिक शिक्षा के छात्रों ने भी आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
महाविद्यालय के कीड़ा प्रभारी डॉ. गजराज सिंह नेगी ने खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, ऊंची कूद, कैरम प्रतियोगिता आदि को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल ने खेल का हमारे जीवन में महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य के जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं, क्योंकि वे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, साथ ही टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. इंद्रपाल सिंह, डॉ.राजेंद्र सिंह,डॉ. अंकित कुमार सिंह, डॉ. आशीष घिल्डियाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह , मनोज रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com