हरिद्वार: श्यामपुर क्षेत्र के बाद अब लक्सर में अवैध रूप से संचालित दो मदरसों पर प्रशासन ने सील की कार्रवाई की है। मदरसे के संचालित संबंधी रजिस्ट्रेशन कागजात नहीं होने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।
बता दें उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। दो दिन पूर्व उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में मदरसों को सील किया गया था। वहीं आज लक्सर तहसील के मखियाली कला और मखियाली खुर्द में लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ अवैध रूप से संचालित दो मदरसे सील किए।
तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा भेजी गई सूचना पर लक्सर में मदरसे सील करने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है। कुछ मदरसे ऐसे हैं जिन्होंने एक दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर उक्त मदरसे एक दिन में अपनी मान्यता संबंधी सभी दस्तावेज प्रशासन के सामने नहीं रख पाते हैं तो उन्हें भी सील कर दिया जाएग।
तहसीलदार प्रताप सिंह ने कहा कि, हालांकि सील किए गए मदरसा संचालकों से भी कहा गया है कि अगर वह अपनी मदरसा संचालन मान्यता संबंधी दस्तावेज दिखाते हैं तो मदरसों से सील हटा दी जाएगी, लेकिन बिना मान्यता संचालित मदरसों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com