धनौरी पी.जी कॉलेज, धनौरी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी

Spread the love

हरिद्वार स्थित धनौरी पी.जी कॉलेज, धनौरी में 28-29 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. अलका सैनी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षाविद, शोधार्थी एवं विशेषज्ञ बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद माननीय डॉ. कल्पना सैनी जी, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार माननीय सुबोध उनियाल जी, कुलपति श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के माननीय प्रोफेसर एन.के जोशी जी सम्मिलित होंगे। साथ ही, विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों, विषय विशेषज्ञों एवं शोधार्थियों द्वारा संगोष्ठी के विषय पर उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनका उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

कॉलेज के सचिव श्री आदेश सैनी जी एवं प्राचार्य डॉ. विजय कुमार जी ने इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठी शोध एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी और देशभर के शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन शोध एवं नीति निर्माण के क्षेत्र में नई दिशाएँ प्रदान करेगा और कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *